9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : नाइट पार्टीज में नजर आने वाले ये लोग सुबह सड़क पर करने लगे ये काम

Dec. 04, 2016

इस वीकेंड पर पिंक सिटी का नजारा कुछ अलग ही था। दफ्तरों में घंटों कुर्सी पर बैठने वाले और रात में नाइट पार्टियों में नजर आने वाले एंटरप्रेन्योर्स हेल्थ को लेकर काफी सचेत दिखे। ये सुबह शहर की सड़कों पर एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दिए। ये दौड़ने के साथ ही युवाओं को स्टार्टअप मूवमेंट का मैसेज दे रहे थे। जानिए कैसा था इस दौड़ का नजारा…

- सुबह 6:30 बजे शुरू हुए रन को एयू जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा , टाई राजस्थान के प्रेसिडेंट राजेश मूंदड़ा और हाल ही में आयरन मेन करके आए एंटरप्रेन्योर आनंद मिश्रा ने फ्लैग करके रवाना किया।

- टाई राजस्थान के प्रेसिडेंट राजेश मूंदड़ा ने कहा कि हेल्थ के साथ ही इस रन का उद्देश्य सभी एंटरप्रेन्योर्स को एक मंच पर लाना है।

- एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया स्टार्टअप मूवमेंट स्पिरिट के लिए इस रन का आयोजन किया गया जो की जयपुर के साथ चंडीगढ़, कोयंबटूर, चेन्नई, दिल्ली, हुबली, हैदराबाद, केरल और नागपुर समेत 10 शहरों में आयोजित हुआ है।

- 5 किमी के इस रन में हिस्सा लेने वाले सभी धावक 5 फरवरी को होने वाले एयू जयपुर मैराथन में भी हिस्सा लेंगे।

- आनंद मिश्रा ने बताया कि इस रन के जरिए बिजनेसमैंस में ये मैसेज फैलाना है कि वो पैसे कमाने के साथ हेल्थ पर ध्यान देंगे तो उनकी लाइफ स्टाइल और बेहतर होगी।

- दिव्यांगों ने भी बड़ी संख्या में रन में भाग लिया और एंटरप्रेन्योर्स के साथ कदम मिलाते हुए दौड़ लगाई।

- पैरालिंपिक कमेटी के कन्वीनर दिनेश उपाध्याय ने कहा की पेरा प्लेयर्स का इस तरह के रन में भाग लेने से उत्साह बढ़ता है।

- साथ ही दूसरे लोग भी उनको देखकर मोटिवेट होते है। उन्होंने कहा की पेरा प्लेयर्स 5 फरवरी को होने वाले एयू जयपुर मैराथन में वी कैन वीन वी विल वीन के साथ दौड़ेंगे।

- ये दौड़ एयू जयपुर मैराथन पावर्ड बाय दैनिक भास्कर के सहयोग से आयोजित किया गया।

OUR PARTNERS & Sponsors