9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : 2016 को विदा किया अनूठे अंदाज में, 2017 में फिट और हेल्दी रहने का दिया मैसेज

Dec. 31, 2016

सपनों का शहर मुंबई,जहां लोग अपने सपने को साकार करने के लिए आते है और जीते भी है,लेकिन आज साल के आखिरी दिन की सुबह मुम्बई के लिए कुछ खास रही और 2016 के आखिर दिन जब लोग शाम को पार्टी के मूड में होते है मुंबई में आश्चर्यजनक रूप से कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला।

-सुबह पांच बजे से ही नए साल के स्वागत की पार्टी की शुरूआत रनिंग करते हुए एयु जयपुर मैराथन प्रोमो रन में मुम्बई के लोगो ने की और नए साल में अपने आप को फिट और हेल्दी रहने का मैसेज देश वासियों को दिया।

-आगामी पांच फरवरी को आयोजित होने वाली देश के सबसे बड़ी मैराथन एयु जयपुर मैराथन पावर्ड बाय दैनिक भास्कर प्रोमो रन के आठवें संस्करण की तैयारियों और मुंबई के रनर्स को उसमें आमंत्रित करने के लिए आज मुंबई में प्रोमो रन का आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में मुंबई के रनर्स ने भाग लिया।

-साल के आखिरी दिन को अनूठे अंदाज में विदा किया। एयु जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने कहा की मुम्बई देश की रनिंग की राजधानी है और जिस तरह से आज सुबह मुंबई वासियों ने इस प्रोमो रन में भाग लिया।

यहां से शुरू हुआ रन

-मुम्बई रोड रनर्स ने वार्म अप सेशन के बाद 21 किलोमीटर का रन मुंबई के बांद्रा में ओटरस क्लब से शुरू किया जो सिद्धिविनायक,हाजी अली,मरीन ड्राइव होते हुए नरिमन पॉइंट पर एनसिपिए पर जाकर समाप्त हुआ।

मुम्बई के स्टार रनर दौड़ेंगे जयपुर में

-मुम्बई के स्टार रनर्स इस बार बड़ी संख्या में जयपुर में दौड़ते नजर आयेंगे जिनमें दस हजार किलोमीटर रन के लिम्का रिकॉर्ड धारी राज वडगामा,फिफ्टी विक में फिफ्टी मैराथन कर रहे कर्नल सुनदरसेन,पिन्कोथोन के एंबेसेडर जय रामन,हील रनिंग में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम के सदस्य समीर सकपाल शामिल है।

5 फरवरी को बड़ी संख्या में जयपुर रनर्स

-मुम्बई के स्टार रनर्स राज वडगामा,फिफ्टी विक में फिफ्टी मैराथन कर रहे कर्नल सुनदरसेन,पिन्कोथोन के एंबेसेडर जय रामन,हील रनिंग में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम के सदस्य समीर सकपाल ने बताया की जयपुर में इंटरनेशनल मापदंडों पर हो रही एयु जयपुर मैराथन में इस बार फुल मैराथन केटेगरी भी एड की गयीं है।

-जिसमे भाग लेने की लिए पुरे देश से रनर्स जयपुर आने वाले है और जयपुर का मौसम और रनिंग ट्रैक देश में बेस्ट है जहां रनर्स अपना पर्सनल बेस्ट भी हासिल कर सकते है। रन के फिनिश पर सभी फिन्सरस को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।

OUR PARTNERS & Sponsors