9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : Girls ने मैराथन के लिए कस ली कमर, फिट रहने के लिए किया ये सब

Jan. 10, 2017

हर साल की तरह 5 फरवरी को एयू जयपुर मैराथन पावर्ड बाय दैनिक भास्कर होगी, लेकिन इस बार स्मार्ट क्लीन एंड ग्रीन सिटी के साथ वीमन एंम्पावरमेंट के लिए जयपुराइट्स दौड़ते नजर आएंगे। वहीं मैराथन में पिछले वर्षों की अपेक्षा गर्ल्स की संख्या दोगुनी होकर करीब 10 हजार पहुंचेगी। आईसीजी कॉलेज में जाकर गर्ल्स को जोड़ा इस मेगा इवेंट से…

- सोमवार को मैराथन एक्टिविटीज की श्रृंखला में मानसरोवर स्थित आईसीजी कॅालेज में रूबरू आयोजित हुआ।

- इसमें स्टूडेंट्स के बीच पूर्व राजघराने के सवाई पद्मनाभ पहुंचे।

- उनके साथ आईआईएस ग्रुप के चेयरमैन डाॅ अशोक गुप्ता, मैराथन सीईओ मुकेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

पद्मनाभ बोले, महिलाएं जयपुर का मान-सम्मान

- रूबरू कार्यक्रम में पद्मनाभ ने पहले तो अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ रोचक बातें स्टूडेंट्स से शेयर की।

- इसके बाद स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब देकर उन्हें मैराथन में दौड़ने के लिए कहा।

- उन्होंने कहा कि महिलाएं ही जयपुर का मान और सम्मान है।

- जयपुर ने हमेशा महिलाओं को सबसे पहले रखा है।

- इस बार जयपुर मैराथन भी वीमन एंम्पावरमेंट थीम को लेकर दौड़ेगी। उन्होंने स्टूडेंट्स को लीड कर देश में परिवर्तन लाने के लिए जागरूक किया।

जुम्बा से रूबरू की शुरूआत

- इंटरेक्शन से पहले एरोबिक्स इंस्टेक्टर मनीषा ने स्टूडेंट्स को म्यूजिक के साथ जुम्बा एक्सरसाइज कराई।

- इसके बाद उन्होंने फिट रहने के म्यूजिकल तरीके भी बताए।

- इस दौरान एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि आईसीजी की गर्ल स्टूडेंट्स के लिए विशेष रजिस्ट्रेशन काउंटर कॅालेज में लगाया जाएगा।

OUR PARTNERS & Sponsors