9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

जयपुर मैराथन में बनेंगे 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड, दिखेगी स्पिरिट ऑफ जयपुर

Jan 17, 2019

जयपुर की शान दौड़ते कदमों के उत्सव जयपुर मैराथन में 21 और 42 किलोमीटर का रन ही नहीं बल्कि वर्ल्ड रिकार्ड की भी दौड़ होगी। पहली बार जयपुर मैराथन एक या दो नहीं, पूरे 10 वर्ल्ड रिकार्ड बनेंगे। इसके लिए आयोजक संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन ऑर्गेनाइजेशन में एप्लाई कर दिया गया है। जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुराइट्स मिलकर ही रिकार्ड बनाएंगे। ये सभी रिकार्ड रोचक और रोमांच से भरे होंगे। सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि इन रिकार्ड का मकसद ये भी है कि कोई भी किसी भी परिस्थिति में दौड़ सकता है। बस इच्छा शक्ति की जरूरत हैं।

ऐसे होंगे जयपुर मैराथन के रिकार्ड

मैक्सिमम मैसेज ऑन बुलेटिन बोर्ड
इसमें विशाल बोर्ड पर जयपुराइट एक दिन में छोटे-छोटे स्टिकर पर जयपुर की पहचान टाइटल पर मैसेज लिखकर चस्पा करेंगे। मेरा पेशेंट ऐप यह रिकार्ड बनेगा। यह अल्बर्ट हॉल के सामने 1 फरवरी को होगा।

10 लाख स्किपिंग स्टेप्स
इस रिकार्ड के लिए 29 दिसंबर से जयपुराइट स्किपिंग स्टेप्स कर रहे हैं। इसमें 15 जनवरी तक 5 लाख से अधिक स्टेप्स जयपुराइट्स कर चुके हैं।

फास्टेस्ट हाफ मैराथन ऑफ मदर-डॉटर
अनिता जानू और नुपूर जानू रिकार्ड बनाएंगी। ये आर्मी बैकग्राउंड से है। नुपूर जानू दिल्ली मैराथन में टॉप रनर फीमेल रही थी। अनिता जानू भी कई मैराथन दौड़ चुकी है।

फास्टेस्ट ब्रदर्स रनिंग इन सूट
सुरेश द्विवेदी और महेश द्विवेदी कोट-पेंट पहनकर दौड़ेंगे। ये भी हॉॅफ मैराथन में हिस्सा लेंगे।

फास्टेट कपल रनिंग हाफ मैराथन इन पंजाबी ड्रेस
दिनेश चौधरी और निकिता, इनका जयपुर रोड रनर्स ग्रुप के संचालक है। दोनों कपल के रूप में कई मैराथन का हिस्सा बन चुके है।

फास्टेस्ट रनर रनिंग इन राजस्थानी ड्रेस
विद्याधर नगर में जोशीले रनर्स ग्रुप के संचालक राजेश चौधरी राजस्थानी ड्रेस में 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में दौड़ेंगे।

फास्टेस्ट हाफ मैराथन इन ट्राइ कलर साडी
जयपुर की मीनू लुमिया जो कई सोशल ऑर्गेनाइजेश से जुड़ी है। वे जवाहर सर्किल की रनर्स ग्रुप की एक्टिव मेंबर हैं। वे हाफ मैराथन में तीन रंग की साडी पहनकर हिस्सा लेंगी।

फास्टेस्ट हाफ मैराथन इन सुपर हीरो ड्रेस
मोहित कुंडालिया, ये जयपुर रनर्स क्लब के निदेशक में से एक है। ये सुपर हीरो की ड्रेस पहन कर दौड़ेंगे।

लार्जेस्ट ग्रुप ऑफ किड्स रनिंग विद सिंगल मैसेज
इसमें जयपुर के 5800 किड्स बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ बेटी दौड़ाओ मैसेज के साथ ड्रीम रन में हिस्सा लेंगे।

एलिस्टर दौड़ेगा शेफ के रूप में
कनाडा के एलिस्टर जयपुर में शेफ के रूप में दौड़कर फुल मैराथन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायेंगे, एलिस्टर 52 सप्ताह में 52 देशों वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के प्रयास कर रहे है।

OUR PARTNERS & Sponsors