9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : जयपुर के ये रनर सफाई अभियान में यूं दिखाएंगे दमखम, करेंगे ये काम

Jan. 09, 2017

अब केंद्र के स्वच्छता एप अभियान को प्रमोट करने के लिए एयू जयपुर मैराथन ने नगर निगम जयपुर से हाथ मिलाया है। इसके तहत मैराथन में दौड़ने वाला रनर एप डाउनलोड करेगा। साथ ही मैराथन से पहले तक लगातार शिकायत सरकार तक पहुंचाने की अहम जिम्मेदारी भी निभाएगा। जानिए और क्या करेंगे वॉलेंटियर…

- संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से AU जयपुर मैराथन पावर्ड बाय दैनिक भास्कर 5 फरवरी को आयोजित होगी।

- मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि रनर्स के आॅनलाइन और आॅफलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ स्वच्छता एप डाउनलोड करा रहे है।

- साथ ही अपनी आसपास की एक शिकायत अपलोड कराने के लिए भी अवेयर कर रहे है।

दो व्यक्तियों का होगा सम्मान

- सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि मैराथन के तहत लगने वाले एक्सपो में दो व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

- जिन्होंने स्वच्छता एप के जरिए सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज कराकर शहर को स्वच्छ बनाने में अहम रोल निभाएगा उन्हें स्वच्छ नागरिक के खिताब दिया जाएगा।

सुरक्षा का पाठ पढ़ाएगा मैराथन

- संस्था के पं सुरेश मिश्रा ने बताया कि मैराथन में जरूर कदम और हौसले की दौड़ होती है।

- शहर में वाहन चालक ऐसे भी हैं जो रोजाना वाहनों के पहियों पर रेस लगाते हुए दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

- ऐसे ही वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए मैराथन यातायात पुलिस विभाग के साथ हाथ से हाथ मिलाएगा।

- इसमें मैराथन वॉलेंटियर्स चौराहों पर वाहन चालकों को समझाएंगे।

- साथ ही मैराथन रनर्स को रजिस्ट्रेशन के दौरान वाहन निर्धारित गति में चलाने के लिए संकल्प दिलाएंगे।

OUR PARTNERS & Sponsors