9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : हाफ मैराथन दौड़कर रूट पर ही शादी करेगा ये दूल्हा, ट्रैक पर दुल्हन पहनाएगी वरमाला

Jan. 29, 2017

रनिंग और स्पोर्ट्स का जुनून भला इतना सिर चढ़ कर बोल सकता है ये किसी ने अनुमान भी नहीं लगाया होगा। रनिंग को अपना पैशन बना चुका ये शख्स एयू जयपुर मैराथन में हिस्सा ले रहा है। हॉफ मैराथन पूरा करने पर रनिंग ट्रैक पर ही इनकी मंगेतर हाथों में जयमाला लिए इनका इंतजार करेंगी। वहीं दोनों की शादी होगी। जानिए पूरा मामला…

- अनेक रिकॉर्ड बनाने वाले एयू जयपुर मैराथन में इस बार एक नया कीर्तिमान बनेगा।

- यहां एक रनर हॉफ मैराथन पूरा करने के बाद शादी रचाएगा।

- कोटा के रहने वाले अनंत त्रिवेदी बंगलुरू में रेस्टोरेंट चलाते हैं।

- यहीं इनकी मंगेतर कविता बत्रा एक कंपनी में काम करती हैं।

- अनंत ने dainikbhaskar.com को बताया कि दोनों का पैशन रनिंग है। दोनों के जीवन में दौड़ और स्पोर्ट्स की अहम भूमिका है।

- दोनों अब शादी करने वाले हैं। ऐसे में इस मैरिज को यादगार और अपने पैशन से जोड़ने के लिए अनंत और कविता ने यूनिक फैसला किया है।

- कविता 5 फरवरी को होने वाले एयू जयपुर मैराथन में शादी के जोड़े में रहेंगी।

- यहां ये हॉफ मैराथन के एंड प्वाइंट पर हाथों में जयमाला लिए अनंत का इंतजार करेंगी।

- चूंकि कविता के पैर में इंजरी होने के चलते वे इस दौड़ में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं।

- अनंत हॉफ मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं। इनके साथ कोटा से करीब 25 फ्रेंड्स और रिश्तेदार भी आ रहे हैं।

- वे भी हॉफ मैराथन में इनके साथ दौड़ेंगे। कुछ लोग कविता के साथ अनंत और उनके दोस्तों का इंतजार करेंगे।

- जैसे ही अनंत हॉफ मैराथन पूरा करेंगे, कविता उनके गले में जयमाला डालकर उन्हें अपना जीवन साथी बना लेंगी।

- अनंत भी कविता को जयमाला पहनाकर उन्हें अपना जीवन संगीनी बनाएंगे।

- इस मौके पर शादी से जुड़ी कुछ रश्में भी होंगीं।

- फेरे कोटा में जाकर होंगीं। ऐसे में अनंत और कविता की शादी का गवाह पूरा जयपुर समेत देश-विदेश के लोग भी होंगे।

OUR PARTNERS & Sponsors