9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : इनके रिकॉर्ड देखने उमड़ जाता है जयपुर, ट्रेडमिल पर दौड़े 24 घंटे तो देख छूट गए सबके पसीने

Jan. 30, 2017

पिछले 24 घंटे से सबकी नजरें जयपुर के बृज शर्मा पर थी। ट्रेडमिल पर लगातार दौड़ रहे उन्हें देख लोगों के पसीने छूट रहे थे। सबके मुंह से बस यही बात निकली वाऊऊऊऊ।ऐसा था नजारा…

- रविवार को जैसे ही घड़ी में 3:30 बजे तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वर्ल्ड ट्रेड पार्क गूंज उठा।

- पसीने से लथपथ बृज शर्मा को देख सभी ये सोच रहे थे कि ये शख्स भला कैसे ट्रेडमिल पर 24 घंटे लगातार दौड़ गया।

- इस दौड़ में बृज शर्मा ने ट्रेडमिल पर कुल 202.5 किमी पूरे किए।

- ये एक्टिविटी एयू जयपुर मैराथन पावर्ड बॉय दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित किया गया था।

- लाइफ स्टाइल की चकाचौंध में रहने वाले वर्ल्ड ट्रेड पार्क में चारों तरफ से जयपुराइट्स केवल बृज की फोटो, वीडियो और सेल्फी करते दिखाई दिए।

- बृज ने भी सभी का अभिवादन करते हुए रन करते रहने का मैसेज दिया।

- बृज एशियन वर्ल्ड रिकॉर्डधारी हैं। इनके नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं।

- इस नए कीर्तिमान के लिए मैराथन के आयोजक पं. सुरेश मिश्रा, लोकेंद्र सिंह कालवी, मुकेश भारद्वाज और नरिश्यंत शर्मा ने 50 हजार रुपए का चैक देकर सम्मानित किया।

- गौरतलब है कि संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से एयू जयपुर मैराथन 5 फरवरी को रामनिवास बाग के साउथ गेट से शुरू होगी।

196 किमी का तोड़ा रिकॉर्ड

- बृज शर्मा ने बताया कि वर्ष 2015 में जयपुर मैराथन के दौरान ही 24 घंटे ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए 196 किमी का लिम्का बुक आॅफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया था।

- इस बार इन्होंने 202.5 किमी का रिकाॅर्ड बनाकर पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इन्हें देख ऐसे मोटिवेट हुए लोग

- मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि बृज शर्मा का साथ देने के लिए चार ट्रेडमिल लगाई गई थीं। इस पर जयपुर के रनर्स ग्रुप दौड़ते हुए बृज को प्रोत्साहित कर रहे थे।

OUR PARTNERS & Sponsors