9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

Au Bank Jaipur Marathon : जो पैशन और जुनून के साथ दौड़े उन्हें मिला सम्मान, ऐसा रहा गाला अवार्ड नाइट

Feb. 04, 2017

5 फरवरी को होने वाली एयू जयपुर मैराथन पावर्ड बाय दैनिक भास्कर के जश्न की शुरुआत शुक्रवार को मेलोडियस धुनों के साथ हुई। रनर्स के लिए यूथ हॉस्टल परिसर में मैराथन का लाइफस्टाइल एक्सपो आयोजित किया गया। एक्सपो के उद्घाटन के बाद स्कूल स्टूडेंट्स के बैंड का मार्चिंग बैंड फेस्ट शुरू हुआ। शाम को हॉस्टल में जयपुर रनर्स अवॉर्ड गाला नाइट आयोजित की गई। जानिए कैसा रहा माहौल...

- इसमें कई संस्थाओं की ओर से कथक व कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।

- पं.सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर 9 आउटस्टैंडिंग रनर, 4 आउटस्टैंडिंग मोटिवेटर, 5 बेस्ट रनर कपल, 1 बेस्ट रनर फैमिली और 1 लेडी रनर को एयू जयपुर मैराथन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

- इनमें, आईएएस व राजस्थान राज्य परिवहन निगम के सीएमडी राजेश यादव, एडिशल एसपी राजीव दत्ता, आईआरएस संजीव सिंह, दिनेश कुमार, राजस्थान पत्रिका के डिप्टी एडिटर ओमप्रकाश शर्मा, सूरज दीवान, साधाना आर्य, भंवर सिंह, चारू ठुकराल, डाॅ. लीना बलदेवा, प्रीतम सिंह, अमित चतुर्वेदी, आंनद मिश्रा, मोहनिश घनोनिया, गुरूदयाल सिंह और सोडाला थानाधिकारी सुनील शर्मा को पुरस्कृत किया गया।

- वहीं फैमिली रनर अवार्ड में रवि गोयनका फैमिली, कपल अवार्ड में सुरभि और मनीष चौधरी, किरणजीत और रोमिल, स्मिधा और संदीप, सुजाता और अनिल परनामी को सम्मानित किया गया।

एक्सपो में आज होंगी ये एक्टिविटी

- एक्सपो के दूसरे दिन शनिवार को नेहरू युवा केंद्र और सुविचार संस्था की अोर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

- इसके साथ ही पेशर्स मीट और नेशनल-इंटरनेशनल रनर्स के बीच इंटरेक्शन वह राइटर विधि गुप्ता की बुक का विमोचन किया जाएगा।

- साहित्यकार नंद भारद्वाज इसका विमोचन करेंगे। इस मौके पर शेरो-शायरी भी होगी।

- इसमें रवींद्र सिंह, प्रवीण झा, तपिश खंडेलवाल, शुभम शुक्ला, मनु चांडक, भव्य सोनी, शक्ति बारेठ व सूर्य प्रकाश उपाध्याय आमने-सामने होंगे।

आज भी करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

- मैराथन में पार्टिसिपेट करने के इच्छुक रनर्स शनिवार को भी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

- इसमें अंडर 18 वर्ष रनर्स पैरेंट्स के हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर के आधार पर ही आवेदन जमा करा सकते हैं।

- सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किट डिस्ट्रीब्यूशन होगा।

OUR PARTNERS & Sponsors