9829687996

Au Bank Jaipur Marathon Latest News

ब्रिटिश पार्लियामेंट में जयपुर मैराथन, टेम्स रीवर लंदन पर हुआ प्रोमो रन

Jul 10, 2016

जयपुर मैराथन अब ब्रिटिश पार्लियामेंट तक पहुंच गई है। इसे ब्रिटिश पार्लियामेंट में लॉन्च किया गया है। ईमेल के जनक शिवा, ब्रिटिश मंत्री बारोनेस वर्मा और सांसद वीरेंद्र शर्मा ने इसे लॉन्च किया।

जयपुर में 7 सालों से जयपुर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। अब इसके आठवें संस्करण का आयोजन 5 फरवरी को होगा। इसके प्रमुख आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में अब इसे ब्रिटिश पार्लियामेंट भी लॉन्च किया गया है। इसकी तैयारी पिछले काफी समय से की जा रही थी। लॉन्चिंग ईमेल के जनक शिवा, ब्रिटिश मंत्री बारोनेस वर्मा और सांसद वीरेंद्र शर्मा ने की।

इस तरह हुआ आयोजन

ये अनूठा नजारा आज दिखा लंदन में जहां पहली बार किसी इंडियन मैराथन की लाॅन्चिंग के साथ प्रोमो रन की गई।
जयपुर मैराथन के फाउंडर एवं सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि 5 फरवरी को होने वाली मैराथन में टूरिस्ट और अनिवासी भारतीय भी हिस्सा लेंगे।
ब्रिटिश पार्लियामेंट में हुए आयोजन के मौके पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, एडवोकेट एच.सी. गणेशिया, पद्मश्री डाॅ. नोरी दत्तात्रेय, सरबजीत की बहन दलबीर कौर, नीरजा बेनोत का परिवार, तारक मेहता फेम शैलेष लोढ़ा, व्यावसायी निर्मल कुमार सेठिया, जयपुर मैराथन लंदन चैप्टर के प्रेसीडेंट रोर्बट जी डेविस मौजूद थे।
ऐतिहासिक टेम्स रीवर पर प्रोमो रन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

OUR PARTNERS & Sponsors